कोलकाता। चक्रवाती तूफान रेमल तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने रेमल को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह चक्रवाती तूफान रविवार शाम तक पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। रेमल तूफान की रफ्तार 110 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।
मौसम विभाग ने 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। तूफान के असर से पूर्वाेत्तर के राज्यों भी बारिश होने की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। तूफान के असर को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की 300 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है।