राजकोट। टीआरपी गेम जोन अग्निकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। हादसे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने घटनास्थल का दौरा किया।
राजकोट पुलिस ने गेम जाने के मालिक युवराज सिंह, प्रकाश सोलंकी समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304, 308, 337, 338 और 114 के तहत केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।