सूरत। कापोद्रा पुलिस ने ऑटोरिक्शा में धक्का-मुक्की करके यात्रियों का मोबाइल, पर्स चुराने वाले तीन पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है। पॉकेटमार भेस्तान आवास से ऑटो में बैठकर स्टेशन की ओर आ रहे थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पॉकेटमार लालगेट, महिधरपुरा, कापोदा, वराछा, कतारगाम, अमरोली में ऑटो में घूमते थे और यात्रियों को बिठाने के बाद धक्का-मुक्की करके उनका मोबाइल, पर्स निकाल लेते थे। कापोद्रा पुलिस ने फारूक, सोहेल और अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर 30 हजार रुपए नकद और ऑटोरिक्शा बरामद किया है।