वडोदरा। जरोद में एनडीआरएफ की कैम्प के पीछे खेत में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। वडोदरा-हालोल के बीच जरोद के नजदीक जरोदियापुर गांव में एनडीआरएफ की कैम्प है। कैम्प के पीछे दूर तक खेत हैं। शुक्रवार को देर शाम अचानक खेत में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आग फैलने लगी। आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ के अलावा फायर ब्रिगेड की भी मदद ली गई। आग तेजी से एनडीआरएफ की कैम्प की ओर बढ़ रही थी। जहां आग लगी थी, वहां से थोड़ी दूरी पर कई कंपनियां हैं। आग काबू में न होने पर कंपनियों तक पहुंचने का खतरा था। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग से कोई जानहानि नहीं हुई।