अहमदाबाद। किर्गिस्तान में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। विदेशी छात्रों पर हमले हो रहे हैं। किर्गिस्तान में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र भी भयभीत हैं।
गुजरात के सैकड़ों छात्र किर्गिस्तान में पढ़ते हैं। वहां के हालात को देखते हुए अभिभावक काफी चिंतित हैं। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के सैड़कों छात्रों की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव को विदेश मंत्रालय से विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मुख्य सचिव राजकुमार को किर्गिस्तान में फंसे गुजराती छात्रों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाने की सूचना दी है। मुख्य सचिव ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और किर्गिस्तान के दूतावास से संपर्क करके छात्रों को सुरक्षित घर वापस लोने की व्यवस्था की जानकारी हासिल की।
मुख्य सचिव ने बताया कि किर्गिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास वहां की यूनिवर्सिटी और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के लगातार संपर्क में है। भारतीय छात्र दूतावास का संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नं. 055610041 और 055005538 कार्यरत किया गया है। अभिभावकों से अफवाहों पर ध्यान देने की अपील की गई है। राज्य सरकार ने गुजरात के छात्रों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुख्य सचिव और प्रशासनिक विभाग छात्रों की सुरक्षा के लिए संकलन कर रहा है।
