अंबाला। वैष्णो देवी जा रही बस अंबाला में ट्रक से टकरा गई। भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लाेगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अंबाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ट्रैवलर की मिनी बस यात्रियों को लेकर वैष्णाे देवी जा रही थी। हरियाणा के अंबाला में जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। ट्रक से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। बस में सवार एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है।