सूरत। स्मार्ट मीटर का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट को रद्द करने और दिल्ली-पंजाब की तरह गुजरात में भी प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग की। आम आदमी पार्टी के सूरत शहर अध्यक्ष महेंद्र नावडिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम बंद नहीं किया ताे आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करेंगे।
ऑल गुजरात इलेक्ट्रिसिटी यूजर्स एसोसिएशन ने बिजली का व्यापारीकरण-निजीकरण बंद करने की मांग की

ऑल गुजरात इलेक्ट्रिसिटी यूजर्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली का व्यापारीकरण-निजीकरण बंद करने की मांग की। एसोसिएशन ने कहा कि बिजली वितरण करने वाली कंपनियों (एमजीवीसीएल, पीजीवीसीएल, यूजीवीसीएल, डीजीवीसीएल) द्वारा आम जनता से स्मार्ट मीटर के नाम पर लूटपाट बंद की जानी चाहिए। एसाेसिएशन ने स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट बंद न करने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।