अहमदनगर। महाराष्ट्र के अहमदनगर की प्रवरा नदी में दो बच्चे डूब गए थे। एसडीआरएफ की टीम नाव से नदी में बच्चों की तलाश कर रही थी। इसी बीच नदी में तेज बहाव के कारण एसडीआरएफ की नाव पलट गई और तीन जवानों की मौत हो गई और दो जवान लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। यह घटना अकोला तहसील के सुगांव गांव के पास की है।
प्रवरा नदी में दो बच्चों के डूबने के बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। खोजबीन के दौरान एक बच्चे का शव मिल गया, दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही थी। एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को सुबह 6 बजे फिर से सर्च आॅपरेशन शुरू किया और यह हादसा हो गया। पूरे घटनाक्रम में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि प्रवरा नदी में बांध से पानी छोड़ा गया था। पानी का बहाव तेज होने की वजह से एसडीआरएफ की नाव पलट गई और उसमें सवार जवान पानी में डूब गए।