नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल से मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कल दावा किया गया था कि दिल्ली पुलिस इस मामले में अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता से भी पूछताछ करेगी। अब यह जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली पुलिस आज केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी। दिल्ली पुलिस को जब जरूरत होगी तब वह उनके माता-पिता का बयान दर्ज करेगी।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा- मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं- इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी है।