सूरत। नगर निगम संचालित नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को जूता-मोजा, यूनिफॉर्म के साथ स्कूल बैग देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। छात्रों को स्कूल बैग देने का निर्णय स्वागतयोग्य है, पर अभी स्कूलों में वैकेशन चल रहा है। अधिकांश शिक्षक गर्मी की छुटि्टयां बिताने शहर से बाहर गए हुए हैं। शिक्षा समिति द्वारा वैकेशन में स्कूल बैग वितरित करने का परिपत्र जारी करने से नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। शिक्षा समिति ने जिस कंपनी को स्कूल बैग देने का ऑर्डर दिया था, उसने बैग दे दिया है। समिति ने सभी स्कूलों को परिपत्र जारी करके 30 मई तक बैग ले जाने का आदेश दिया दिया है। इससे शिक्षकों में भारी नाराजगी है।
बता दें, शिक्षा समिति ने इस साल सभी छात्रों को जूता-मोजा, यूनिफाॅर्म के साथ स्कूल बैग देने का निर्णय लिया है। समिति ने मुंबई की हेक्सा कोर्प कंपनी को बैग का ऑर्डर दिया था। स्कूल खुलते ही छात्रों को बैग देने की योजना भी बनाई गई है। हालांकि इससे पहले समिति के परिपत्र से शिक्षकों की नाराजगी बढ़ गई है। शिक्षकों का कहना है कि स्कूल खुलने के बाद बैग देने की व्यवस्था करनी चाहिए थी।