तेहरान। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की रविवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। गुरुवार को मशहद शहर में उनका अंतिम संस्कार होगा। रईसी की अंतिम विदाई में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार उपराष्ट्रपति बुधवार को ईरान रवाना होंगे। रईसी के सम्मान में मंगलवार को भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था। मंगलवार को राष्ट्रपति भवन समेत देशभर की सभी सरकारी इमारताें पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा।
ईरान के राष्ट्रपति रईसी रविवार को पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे। तभी अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी, जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है। सोमवार को सभी के मरने की पुष्टि हुई।
रईसी का जन्म 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। रईसी के पिता एक मौलवी थे। रईसी का शुरुआत से ही धर्म और राजनीति की ओर झुकाव रहा और वो छात्र जीवन में ही मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ सड़कों पर उतर गए थे।
ईरान के राष्ट्रपति रईसी की अंतिम विदाई में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बुधवार को ईरान होंगे रवाना
RELATED ARTICLES