अहमदाबाद। आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हार के बाद हैदराबाद का सफर खत्म नहीं हुआ, उसे क्वालीफायर-2 में खेलने का मौका मिला है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में ऑल आउट हो गई थी। जवाब में मैदान पर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 13.4 ओवर में दो विकेट खोकर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोलकाता की टीम ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 51 और श्रेयस ने नाबाद 58 रन बनाए। मिशेल स्टार्फ ने दमदार बोलिंग करके हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। इस जीत के साथ कोलकाता आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। कोलकाता की ओर से ओपनिंग करने आए रहमानुल्लाह गुरुबाज ने 23 और सुनील नारायण ने 21 रन बनाए। इसके बाद वेंकटेश और श्रेयस ने चौके-छक्के लगाकर दर्शकों को खुश कर दिया।
हैदराबाद की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। राहुल त्रिपाठी के अलावा किसी भी बेट्समैन ने रन बनाने में योगदान नहीं दिया। राहुल त्रिपाठी ने 55, पेट कमिन्स ने 30, हेनरीक कल्सन ने 32 और अब्दुल सामेदे ने 16 रन बनाए। हैदराबाद की टीम हार के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। उसे फाइनल में प्रवेश करने का एक मौका और मिलेगा। हैदराबाद का अगला मैच क्वालिफायर-2 में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स बीच होने वाले एलिमिननेटर की विजेता टीम से होगा। क्वालिफायर-2 की विजेता टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।