चिखली। यहां के रानकुआ-चिखली मार्ग पर सोमवार को एक कार रेलिंग तोड़कर कब्रस्तान में घुस गई। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार रानकुआ से चिखली आ रही मारुति अर्टिगा कार नं. जीजे 21 सीडी 1302 सोमवार को सुबह करीबन 10:00 बजे रानकुआ से चिखली की ओर आ रही थी। इसी बीच ड्राइवर की लापरवाही से कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए कब्रस्तान में घुस गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि एक महिला कार चला रही थी। कार अचानक रेलिंग तोड़कर कब्रस्तान में घुस गई। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।
रानकुआ-चिखली मार्ग पर कार रेलिंग तोड़कर कब्रस्तान में घुस गई, बड़ा हादसा टला
RELATED ARTICLES