सूरत। सचिन पुलिस ने भाटिया चेक पोस्ट के पास कार से 26 हजार रुपए की शराब के साथ तीन बुटलेगरों को गिरफ्तार किया है। सचिन पुलिस की टीम भाटिया चेक पोस्ट के पास पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी खुफिया जानकारी मिली कि कुछ लोग कार में शराब छिपाकर ला रहे हैं। पुलिस ने जीजे 18 जीबी 2101 नंबर कार की तलाशी ली तो अंदर से शराब मिली। पुलिस ने कार और शराब समेत 3लाख, 34हजार रुपए का सामान जब्त कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने ड्राइवर राजेन्द्र पुत्र उदयसिंह वादी(उम्र- 51), पंकज पुत्र राजूभाई वासफोडा और विजय पुत्र रतीलाल वासफोड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शराब की तस्करी करने के लिए कार में अलग से बॉक्स बनवााए हुए थे। उसी में छिपाकर शराब ला रहे थे।