अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आतंकी श्रीलंका के नागरिक बताए जाते हैं। इनका आईएसआईएस से कनेक्शन सामने आया है। गुजरात एटीएस चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। आतंकी किन इरादों से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आए थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
चारों आतंकी आईएसआईएस में लंबे समय से सक्रिय हैं। श्रीलंकाई नागरिक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर किसलिए आए थे, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। गुजरात एटीएस ने भारत में इनके मूवमेंट की जांच में जुट गई है। गिरफ्तार आतंकियों के पासपोर्ट और मोबाइल की भी बारीकी से जांच की जा रही है। चारों आतंकी श्रीलंका से वाया चेन्नई होते हुए अहमदाबाद के सरदार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। अहमदाबाद से टारगेटेड लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही एटीएस ने चारों को दबोच लिया।