दाहोद। बारात के साथ आ रही दुल्हन के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश में शादी की रश्में पूरी करके बाराती दाहोद आ रहे थे, तभी मोटर साइकिल पर आए 15 से अधिक बदमाशों ने बारातियों को घेर लिया और दूल्हे के सामने ही दुल्हन को उठा ले गए। बारातियों के बीच से दुल्हन का अपहरण होने के बाद हंगामा मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दाहोद पुलिस भी हरकत में आ गई।
दाहोद के भाटीवाडा गांव के लोग मध्य प्रदेश के झाबुआ तहसील के जालापोड गांव में दूल्हे को लेकर शादी करने गए थे। शादी की रश्में पूरी होने के बाद बाराती दुल्हन को लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में बदमाशों ने घेर लिया। बाराती कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश दुल्हन को लेकर फरार हो गए। बाराती तुरंत कतवारा पुलिस थाने पहुंच गए। पुलिस ने केस दर्ज करके दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है। अपहरण करने वाले कौन थे? दुल्हन का अपहरण क्यों किया गया? पुलिस इन सबकी जांच पड़ताल में जुट गई है।