नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लंबे समय से सीएम ममता बैनर्जी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच बयानबाजी हो रही है। अब ममता को लेकर कांग्रेस के दो दिग्गज नेता आमने-सामने आ गए हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अधीर रंजन चौधरी से साफ शब्दों में कह दिया जो सहमत नहीं हैं, वो बाहर चले जाएं।
दरअसल अधीर रंजन चौधरी पिछले कई दिनों से ममता के खिलाफ कड़े तेवर दिखा रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि बंगाल में कांग्रेस को बर्बाद करने में ममता का हाथ है। अधीर रंजन चौधरी के इस बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ममता बैनर्जी इंडिया गंठबंधन की हिस्सा हैं।
बता दें, बंगाल में स्थिति काफी विस्फोटक बनी हुई है। यहां कांग्रेस अलग चुनाव लड़ी है और ममता बैनर्जी की पार्टी टीएमसी अलग मैदान में है। टीएमसी ने बंगाल की सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है। हालांकि ममता बैनर्जी का कहना है कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है ताे वह बाहर से समर्थन देंगी। उनके बयान पर पलटवार करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बैनर्जी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि ममता बैनर्जी गठबंधन के साथ हैं। अधीर रंजन चौधरी को निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है। इस पर निर्णय हाईकमांड लेगा, जो सहमत नहीं है, वह बाहर जाए।