सूरत। श्री स्वामी नारायण कला कुंज मंदिर का रजत जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। ज्ञानजीवनदास स्वामी ने हरिभक्तों को भगवान की महिमा बताई। रजत जयंती महोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था। इसके अलावा अंगदान के बारे में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में पूर्व नीलकंठ चरणदासजी स्वामी ने स्वयंसेवकों के प्रति आभार जताया।