वडोदरा। वडोदरा शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर का कड़ा विरोध हो रहा है। प्रचंड गर्मी में भी लाेग सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। एलके नगर की महिलाओं ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कहा कि हमारे घर से मीटर नहीं निकाले गए तो हम खुद ही उसे निकालकर बिजली के दफ्तार में फेंक देंगे और बिजली की लाइन में लंगर लगाकर घर में लाइट जलाएंगे।
विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि मोदी सरकार अगर देश को अमेरिका बनाना चाहती है तो अमेरिका की मुफ्त में शिक्षा दे। सरकार लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाना चाहती है तो थैला भरकर पैसे भी पहुंचा जाए। सरकार गरीबी हटाने के बदले गरीबों को हटाने का काम कर रही है। बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने से हमारे मंगलसूत्र तक बिक जाएंगेे। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि हमे स्मार्ट मीटर नहीं चाहिए। सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों, अधिकारियों, सोसाइटियों और नेताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाकर कमाई करे। गरीबों की बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाने से सरकार की कमाई नहीं होगी। मुश्किल से दो जून की रोटी का जुगाड़ करने वाले लोग अंधेरे में ही रह लेंगे। महिलाओं ने कहा कि पहले भी कहां सबके घरों में बिजली थी, लोग तब भी आराम से जीते थे।