अहमदाबाद। सरदार पटेल इंटनरेशनल एयरपोर्ट पर दोहा से अहमदाबाद आई फ्लाइट में न्यु राणीप का युवक नकली पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया। एयरपोर्ट पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके अागे की छानबीन शुरू कर दी है। इमिग्रेशन आॅफिसर की जांच में पता चला कि युवक ने 2021 में 50 लाख रुपए एजेंट को देकर नकली पासपोर्ट बनवाया था। दूसरे के पासपोर्ट पर युवक की फोटाे लगाई गई थी।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कल रात कतर एयरलाइंस की फ्लाइट दोहा से अहमदाबाद आई थी। एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच शुरू की गई। इसी बीच न्यू राणीप में रहने वाला जितेन्द कुमार नकली पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान जितेन्द्र ने बताया कि 2021 में कलोल के एजेंट जगाभाई से यह पासपोर्ट बनवाया था। जितेन्द्र नकली पासपोर्ट लेकर मुंबई से अमेरिका और अमेरिका से अहमदाबाद की यात्रा की। 17 मई को अहमदाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टनल-2 पर फ्लाइट से उतरने के बाद इमिग्रेशन की जांच की गई। इमिग्रेशन आॅफिसर को जितेन्द्र के पासपोर्ट पर शंका होने लगी। जांच करने पर पासपोर्ट के नकली होने का पता चला। पासपोर्ट में इससे पहले की यात्रा का कोई उल्लेख नहीं था और नहीं मुहर लगी थी। इमिग्रेशन ऑफिसर ने पूछताछ करने के बाद जितेन्द्र को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया।