Tuesday, March 18, 2025
Homeसूरतसूरत से चेन्नई तक बन रहा है दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, 35...

सूरत से चेन्नई तक बन रहा है दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, 35 घंटे का सफर 18 घंटे में पूरा होगा

सूरत। सूरत से चेन्नई तक देश का दूसरा सबसे लंबा 1271 किलाेमीटर एक्सप्रेस-वे अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया द्वारा तैयार किए जा रहे सूरत-चेन्नई एक्सप्रेस-वे की स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है। एक्सप्रेस-वे को फोर लेन के साथ बनाया जा रहा है। भविष्य में इसे छह या आठ लेन भी किया जा सकता है। इस पर कुल 50,000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार होने के बाद सूरत से चेन्नई की दूरी 1500 किलोमीटर से घटकर 1270 किलोमीटर हो जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से होते हुए तमिलनाडु तक जाएगी। इससे तिरूपति, कुड्डापाह, कुर्नूल, कलबुर्गी, सोलापुर, अहमदनगर और नासिक समेत कई महत्वपूर्ण शहर भी जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में भारत माला परियोजना के अंतर्गत सूरत-चेन्नई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। दिसंबर 2025 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। बता दें, दिल्ली-मंुबई एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा प्रोजेक्ट है, जिसकी कुल लंबाई 1350 किलोमीटर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments