सूरत। तापी नदी पर बने वियर कम कोजवे में फायर ब्रिगेड के जवानों को तैराकी की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि आपदा में लोगों की मदद कर सकें। फायर ब्रिगेड के जवानों को कोजवे में ट्रेनिंग के दौरान जलकुंभी से भारी परेशानी हो रही है। कोजवे समेत तापी नदी में जलकुंभी तेजी से पनप रही है। कोजवे में जलकुंभी की वजह से दुर्गंध आने लगी है। जलकुंभी के बीच फायर ब्रिगेड के जवान तैराकी की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
नगर निगम तापी नदी के पानी को शुद्ध करके उसे लोगों के घरों तक पहुंचाती है। जलकुंभी के कारण पानी की गुणवत्ता खराब हो रही है। इससे नगर निगम के इन्टेक वेल भी असर पड़ता है। इसके बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर निगम जलकुंभी निकालने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है, इसके बावजूद यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।