नई दिल्ली। सीएम आवास में मारपीट और बदसुलूकी मामले में राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल का आज मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा। इससे पहले गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ धारा 32, 506, 354 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने गुरुवार को देर रात स्वामी मालीवाल की मेडिकल जांच करवाई। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आ जाएगी। स्वाती की तीन घंटे तक मेडिकल जांच की गई। उनका एक्स-रे और सिटी स्कैन भी हुआ है। स्वाती के चेहरे पर अंदरूनी चोटें आई हैं। गत 13 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट और बदसुलूकी की गई थी।
सिविल लाइंस पुलिस स्वाती मालीवाल को लेकर तीस हजारी कोर्ट पहुंच गई है। कुछ देर में मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान दर्ज किया जाएगा। स्वाती मालीवाल का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज होगा।