Tuesday, March 18, 2025
Homeसूरतकानून का ऐसा डर कि लोग घर में छिपाकर रखे हथियार खुद...

कानून का ऐसा डर कि लोग घर में छिपाकर रखे हथियार खुद ही पुलिस को सौंप दिए, उधना में 100 से अधिक हथियार जमा हुए

सूरत। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियाें पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने पिछले दिनों कई इलाकों में कॉम्बिंग अभियान चलाया था। कई थानों की पुलिस इकट्‌ठा होकर किसी एक इलाके में नाइट कॉम्बिंग करती थी और घरों में घुसकर तलाशी लेती थी। इससे अपराधों में कमी तो आई पर आमलोगों को काफी परेशानी होने लगी। उधना पुलिस ने इसका नया तरीका खोज निकाला है। पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में जाकर लाउडस्पीकर पर एनाउंस करती हैं- आपके घर में कोई हथियार है तो हमें सौंप दो, कोई कार्रवाई नहीं होगी। अगर पुलिस ने घरों में तलाशी लेनी शुरू और हथियार मिले तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
उधना पुलिस हिन्दी, पंजाबी और मराठी में एनाउंस करने के बाद जीप के आगे चादर बिछाकर बैठ गई। इसके बाद लोग बारी-बारी से तलवार, चाकू समेत हथियार खुद ही लाकर चादर पर रखने लगे। पुलिस की अपील पर 100 से अधिक हथियार जमा हुए। जिसमें 22 तलवार, 28 चाकू, 26 रेम्बो, 8 धारिया, 4 कोइता, 2 फरसा समेत 100 हथियार जमा हुए।
बता दें, पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने चार्ज संभालने के बाद अपराधियों को मैसेज दिया था कि कायदे में रहोगो तो फायदे में रहोगे। अब इसका असर भी दिखाई देने लगा है और पुलिस की एक आवाज पर 100 से अधिक हथियार जमा हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments