इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बुरे हालात से हर कोई वाकिफ है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार ने अब सरकारी उद्योगों को बेचने का फैसला किया है। इन सबके बीच पाकिस्तान के एक सांसद ने देश को आईना दिखाया है।
पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य सैयद मुस्तफा कमाल ने भारत के चंद्रयान मिशन का हवाला देते हुए भारत की उपलब्धियों और पाकिस्तानी शहरों और करांची की दुर्दशा की तुलना की है।
पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने संसद में अपने संबोधन में कहा कि आज दुनिया चांद पर जा रही है और हमारे बच्चे अभी भी कराची में गटर में गिरकर मर रहे हैं। टीवी पर जब हम खबरें देखते हैं कि भारत चांद पर पहुंच गया और उसके दो सेकेंड बाद ही खबर आती है कि कराची में खुले गटर में गिरकर बच्चे की मौत हो गई। सांसद कमाल ने कहा कि कराची में पीने के शुद्ध पानी की कमी है। कराची पाकिस्तान का रेवन्यू इंजन है। यहां पीने का शुद्ध पानी भी नहीं है। सांसद ने कहा कि कराची में 70 लाख और पाकिस्तान में ढाई करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
पाकिस्तान के सांसद ने देश को आइना दिखाया, कहा- भारत चांद पर पहुंच गया और हमारे बच्चे गटर में गिरकर मर रहे हैं
RELATED ARTICLES