सूरत। सूरत रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफाॅर्म पर घिसटने लगी। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने महिला की जान बचाई। प्लेटफाॅर्म-1 पर आई मरूसागर एक्सप्रेस में एक महिला दोड़कर चढ़ने की कोशिश करने लगी। इसी बीच महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिरकर घिसटने लगी। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान पुष्पेन्द्र कुमार ने तुरंत महिला को पकड़कर अपनी ओर खींच लिया। हादसे में महिला की जान बच गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।