छपरा। यहां के मोतिराजपुर गांव में बुधवार शाम को मदरसे में बम विस्फोट हो गया, जिसमें मौलाना और छात्र गंभीर रूप से घायल हाे गए। बम धमाका इतना तेज था कि अासपास के लोग भी दहल उठे। घायल मौलाना और छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मौलाना की मौत हो गई, जबकि छात्र का इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा में रहकर पढ़ाई करने वाला 15 वर्षीय नूर आलम मदरसे के पीछे झाड़ी में पड़ी वस्तु को गेंद समझकर उठा लाया अौर मौलवी को दिखाने लगा। मौलाना इमामुद्दीन छात्र नूर आलम के हाथ से बम लेकर दूर फेंकना चाहते थे, तभी वह आलम के पैर पर गिर गया और धमाके के साथ फट गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सारण के एसपी डॉ. गौरव मंगला ने मदरसे में बम ब्लास्ट होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की टीम छानबीन कर रही है।