अहमदाबाद। देश की सबसे महत्वपूर्ण लाेकसभा सीट वाराणसी में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में वोटिंग बढ़ाने और बेहतर प्रबंधन के लिए गुजरात के तीन बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी जब पहली बार वाराणसी में चुनाव लड़ रहे थे तो सीआर पाटिल ने मोर्चा संभाला था। इस बार भी सीआर पाटिल की ड्यूटी वाराणसी में है। पाटिल अपनी टीम के साथ माइक्रो मैनेजमेंट का काम देख रहे हैं। इसके अलावा भाजपा प्रभारी और प्रदेश महामंत्री रत्नाकर, गुजरात सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिके पटेल भी वाराणसी में हैं। भाजपा की कोशिश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से बड़े अंतर से चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाएं।
बता दें, सीआर पाटिल वाराणसी में भी पेज प्रमुख और पेज समिति का उपयोग करेंगे। पाटिल की टीम मतदान के दिन तक वाराणसी में सक्रिय रहेगी। टीम में युवकों को स्लिप बांटने से लेकर रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।