वडोदरा। छोटा उदेपुर जिले के बोडेली में नकली सिंचाई कार्यालय खोलकर सरकार को 22 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने वाले मुख्य घोटालेबाज संदीप राजपूत की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है।
छोटा उदेपुर की जेल में बंद संदीप राजपूत की बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। संदीप राजपूत ने बोडेली में नकली सिंचाई कार्यालय खोलकर सरकार के ग्रांट की 22करोड़ रुपए हजम कर लिया था। इस नेटवर्क का पर्दाफाश होने पर सरकार की बहुत फजीहत हुई थी।
पूरा मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने सबसे पहले संदीप राजपूत को गिरफ्तार किया था। इसके बाद घोटाले के मुख्य आरोपी अबु बकर समेत 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। संदीप राजपूत समेत सभी आरोपियों को छोटा उदेपुर की सब जेल में रखा गया था। बुधवार को अचानक संदीप राजपूत को घबराहट होने लगी थी।