गुवाहाटी। यहां के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 65वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान राॅयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। राजस्थान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उसे दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए। वहीं जवाब में मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 48 और रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन बनाए। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने 62 रन बनाए। रिले रोसौब और जितेश शर्मा ने 22-22 रन और आशुतोष शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से सैम करन, हर्षद पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की आेर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
राजस्थान की टीम 16 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। पंजाब की टीम के 10 अंक हैं और वह अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। राजस्थान राॅयल्स का आखिरी मैन कोलकाता नाइट राइडर्स से है।