सूरत। वराछा-बी जोन के रिहाइशी इलाकों में अवैध निर्माणों को तोड़कर गिराया गया। इससे पहले नगर निगम ने अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस भेजा था। नोटिस की अनदेखी करके अवैध निर्माण करने वालों पर निगम ने हथौड़ा चलाया है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस की सुरक्षा के बीच 20 दुकानों, एक तबेला और अस्थायी शेड को तोड़कर 3011 वर्गमीटर जमीन को खाली कराया।
बुधवार को टीपी स्कीम नं. 68 के ब्लाॅक नं. 236, ओपन प्लॉट नं. 36 और फाइनल प्लॉट नं. 36 में अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। स्थानीय लोगों ने नगर निगम में शिकायत की थी कि रिहाइशी इलाकों कॉमर्शियल निर्माण हो रहे हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर निमग की टीम ने बुधवार को अवैध निर्माण को तोड़कर गिरा दिया।
उधर, लिंबायत में अवैध निर्माण को तोड़ा गया
