सूरत। पुलिस के नेक कामों की हमेशा चर्चा होती है। कोई भी व्यक्ति जब थाने में शिकायत लेकर जाता है तो उसे न्याय पाने की बहुत उम्मीद होती है। रांदेर पुलिस के ऐसे ही एक सराहनीय काम की खूब चर्चा हो रही है। पिछले दिनों एक कारचालक ने टक्कर मारकर आइसक्रीम बेचने वाले फेरिया की साइकल तोड़ दी थी। गरीब फेरिया साइकिल पर आइसक्रीम बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। साइकिल टूटने के बाद फेरिया लाचार हो गया और न्याय की उम्मीद लेकर रांदेर थाने गया। पुलिस ने न केवल उसकी शिकायत सुनी बल्कि उसे नई साइकिल दिलवाकर खुश कर दिया।
ये है मामला: पुष्पराज सिंह साइकिल पर बॉक्स रखकर आइसक्रीम बेचता है
पुष्पराज सिंह जगेश्वर सिंह चौहान (48) दो दिन पहले साइकिल के पीछे कैरियर पर बॉक्स रखकर उगत रोड पर रामा रेजिडेंसी के निर्माणाधीन बिल्डिंग में आइसक्रीम बेचने जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार से टक्कर मार दी। पुष्पराज साइकिल लेकर गिर गया, इसी बीच कार का पहिया साइकिल पर चढ़ गया और साइकिल चकनाचूर हो गई। साइकिल टूटने के बाद पांच बच्चों समेत परिवार का पालन-पोषण करने वाले पुष्पराज लाचार हो गया। थका-हारा पुष्पराज रांदेर थाने शिकायत करने पहुंचा। थाने में मौजूद महिला सब इंस्पेक्टर एचबी जाडेजा काे अपनी पूरी कहानी सुनाई। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पतड़ताल शुरू की, पर वहां सीसीटीवी न होने के कारण पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ। साइकिल दोबारा मरम्मत होने की स्थिति में नहीं थी। महिला सब इंस्पेक्टर भी चिंतित हो गई और सोचने लगी कि साइकिल इस व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है। महिला सब इंस्पेक्टर ने ऊपरी अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की और शी टीम के सदस्यों की मदद से गरीब फेरिया को नई साइकिल दिलाने का निर्णय लिया।
नई साइकिल पाने के बाद पुष्पराज सिंह की आंखों से खुशी के आंसू छलकने लगे। साइकिल की कीमत भले ही कुछ न हो, पर पुष्पराज की कमाई का बहुत बड़ा जरिया है। उसके छोटे-छोटे बच्चे इसी की कमाई से पल रहे हैं और स्कूल में पढ़ रहे हैं। साइकिल पाने के बाद पुष्पराज ने पुलिस का आभार जताया।