ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का बुधवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। कुछ दिन पहले तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। बुधवार को सुबह 9:28 बजे माधवी राजे सिंधिया ने अंतिम सांस ली। वह 70 साल की थीं। उन्हें निमोनिया के साथ सेप्सिस भी हो गया था। बीमारी के कारण माधवी राजे काफी समय से सामाजिक जीवन से दूर थी।
माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी। उनका संबंध नेपाल के राजघराने से थे। उसके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री थे। 1966 में कांग्रेस के दिग्गत नेता माधवराज सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था।
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है- बड़े दुख के साथ सूचित करना चाहते हैं कि राजमाता साहब नहीं रही। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पिछले दो महीने से इलाज चल रहा था। वह पिछले दो सप्ताह से एम्स अस्पताल में थी और आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। ऊं शांति।