अहमदाबाद। मंगलवार को दोपहर में प्रहलाद नगर के कॉमर्स हाउस की नौवीं मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई। बिल्डिंग में धुआं निकलने के बाद दसवीं, ग्यारहवीं मंजिल के ऑफिसों में काम करने वाले लोग जान बचाकर छत पर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने छत पर चढ़े 74 लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा। दमकलकर्मियों ने दो घंटे कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
प्रहलाद नगर में 11 मंजिला कॉमर्स हाउस बिल्डिंग है। बिल्डिंग की नौवी मंजिल पर इलेक्ट्रिक पेटी में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म, इमरजेंसी टेंडरवैन, गजरात और मिनी फायर फाइटर समेत वाहनों को लेकर तुरंत मौके पर पहुंच गई। बिल्डिंग से निकल रहे धुएं को देखकर फायर ब्रिगेड के जवान भी सोच में पड़ गए। फायर ब्रिगेड ने अलग-अलग टीमें बनाकर आग बुझाने के साथ छत पर चढ़े लोगों को सुरक्षित नीचे उतारने का काम शुरू किया। फायर की एक टीम ब्रिथिंग एपरेटर्स सेट पहनकर दसवीं मंजिल पर सभी खड़कियों और दरवाजों को खोलकर धुएं को बाहर निकाला। धुआं कम होने के बाद छत पर चढ़े लोगों को सीढ़ी से नीचे उतारा गया। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।