सूरत। मंगलवार को नवापुर-गोलवाड बचली शेरी में हनुमान टेकरा से खाटू श्यामबाबा की पालखी यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हुए। स्थानीय लोग पिछले 100 साल से यहां खाटू श्यामबाबा की पालखी यात्रा निकाल रहे हैं। नवापुर से निकली पालखी यात्रा शास्त्रीनगर में जाकर पूरी हुई।