हापुड। सोमवार को देर रात बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसा गढ़मुक्तेशवर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर अल्लाहबख्शपुर गांव के पास हुआ। कार में कुल 7 लोग सवार थे। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। सीओ ने बताया कि बेकाबू कार हापुड से मुरादाबाद की ओर जा रही थी और हादसे का शिकार हो गई। मृतकों की पहचान रोहित सैनी (33),अनूप सिंह (38), संदीप (35), निक्की जैन (33), राजकुमार जैन (36), विपिन सोनी (35) के रूप में की गई है।