अहमदाबाद। सोमवार को प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश अाफत बन गई। इससे भारी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 40 जानवरों की जान जाने की खबर भी सामने आई है। गांधीनगर, सुरेन्द्रनगर और दाहोद जिले में आसमान से बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। धूलभरी आंधी और तूफान के कारण 4013 गांवाें में बिजली गुल हो गई। मौसम साफ होने के बाद 3,743 गावों में बिजली बहाल कर दी गई, जबकि 270 गावों में बिजली विभाग की कार्यवाही चल रही है।
सोमवार को प्रदेश में अचानक धूलभरी आंधी, तूफान के साथ भारी बारिश होने लगी। बारिश होने पर लोगों को गर्मी से राहत तो मिली पर किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश की 114 तहसीलों में बेमौसम बारिश होने की जानकारी मिली है। अमरेली जिले की सावरकुंडला तहसील में ढाई इंच पानी गिरा। भरूच के नेत्रंग में दो इंच, नर्मदा जिले के गरूडेश्वर और भरूच की वालिया तहसील में डेढ़ इंच बारिश हुई।
वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण 13 मई को गुजरात के अधिकांश जिलों में बेमौसम भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण गुजरात में 16 मई तक बेमौसम बारिश हो सकती है। मंगलवार को अमरेली, गिर सोमनाथ, अहमदाबाद, आणंद, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, भरूच और सूरत में बेमौसम बारिश होने का अनुमान है।