सूरत। सरथाणा में बिजली कंपनी द्वारा फीडर शटडाउन करने से 15 मई, बुधवाार को नगर निगम की जलापूर्ति व्यवस्था भी बाधित रहेगी। इसके अलावा वालक इंटेकवेल से सीमाडा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक रो-वाटर ले जाने वाली पाइप लाइन में लीकेज को दुरुस्त किया जाएगा। इस वजह से वालक इंटेकवेल से जलापूर्ति नहीं होगी। 15 मई को सरथाणा, वराछा-ए, वराछा-बी, लिंबायत, उधना जोन के अनेक इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। प्रचंड गर्मी में 10 लाख लाेगों को पीने का पानी नहीं मिलेगा।
बिजली कंपनी की ओर से बुधवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सीमाडा में फीडर का शटडाउन रहेगा। इस दौरान बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। वहीं, दूसरी ओर नगर निगम की ओर से सीमाडा पाइप लाइन में होने वाले लीकेज को दुरुस्त किया जाएगा। नगर निगम की ओर से चार जोन में लोगों को एक दिन पानी का संग्रह करने और जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करने की अपील की गई है।