वडोदरा। बिजली कंपनी पुराने मीटरों को हटाकर उनकी जगह नए प्रीपेड मीटर लगा रही है। वडोदरा के अलग-अलग शहरों में अब तक 15 हजार से अधिक मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर लगाए अभी एक माह भी नहीं हुआ कि शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं। ग्राहकों का कहना है कि स्मार्ट मीटर में 3 से 4 गुना ज्यादा बिल आ रहा है। सोमवार को गोरवा और अकोटा के लोगों ने बिजली कंपनी के ऑफिस में जाकर हंगामा किया। सुभानपुरा के लोगों का कहना है कि दो महीने का रिचार्ज 10 दिन में ही खत्म हो गया। भीड़ को देखते ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने दरवाजा बंद कर लिया। भारी हंगामे के बीच बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्टर का मामला है, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर लगाने का काम कॉन्ट्रैक्टर को दिया गया है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच करने का आश्वासन देने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर निकालकर उसकी जगह पुराना मीटर वापस लगा दो।
सुभानपुरा में रहने वाले रामकरन का कहना है कि हमारे पास कोई बंगला नहीं है। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए हमारे ही घर को क्यों चुना गया? पुराने मीटर में दो महीने का बिल 700 से 800 रुपए आता था। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद मैंने 2000 रुपए का रिचार्ज कराया था जो 10 दिन में खत्म हो गया।
उधर, ग्राहकों के विरोध करने पर कॉन्ट्रेक्ट एजेंसी ने 10 हजार रुपए जुर्माना लगाने की धमकी दी।