सूरत। पाल स्थित संजीव कुमार ऑडिटोरियम में कलागुरू डिम्पल शाह द्वारा संचालित कलाश्री संस्था की आेर से भरतनाट्यम का आयोजन किया गया था। संस्था की गीत बिंदल, गजल बिंदल, विधि जैन, हितांशी अग्रवाल और प्रिशा अग्रवाल की ओर से भरतनाट्यम आरंगेत्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सूरत के मेयर दक्षेश मावाणी, स्थायी समिति के चेयरमैन राजन पटेल, डॉ. भरत, नीलिमा भार्गव, सुशील अग्रवाल, डॉ. आरजी गोयल, डॉ. इंद्रवदन, डॉ. चेतन शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कलाश्री संस्था की नृत्यांगनाओं ने भरतनाट्यम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।