बेंगलुरू। यहां के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरू की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ बेंगलुरू की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरू का आखिरी मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। हालाकिं यह मैच जीतने के बाद भी बेंगलुरू का प्लेऑफ में पहुंचना अासान नहीं है। वहीं, हारने के बाद दिल्ली को भी झटका लगा है। दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 14 मई होने वाले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराना होगा। कोलकाता की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर है, वह पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
रविवार को खेले गए मैच की बात करें तो मैच की बात करें तो पहले बेंगलुरु की ओर से रजत पाटीदार ने 52 और विल जैक्स ने 41 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 27 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके 4 विकेट 30 रन ही गिर गए। डेविड वॉर्नर ने1, अभिषेक पाेरेल ने 2, जैक फ्रेजर ने 21 और कुमार कुशाग्र ने 2 रन बनाए। ऋषभ पंत की जगह मैच में कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल ने 57 रन बनाए।