सूरत। वीवर्स और चैम्बर की विव नीट कमेटी के चेयरमैन मयूर गोलवाला ने बताया कि सचिन, हाेजीवाला, डायमंड और लक्ष्मी पार्क में हाईस्पीड लूम्स के उत्पादन में 50% कटौती की जा रही है। मार्केट के फिनिश्ड कपड़े की काेई मांग नहीं है। इसके अलावा कारखानों में काम करने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के मजदूर परिवार के साथ गांव चले गए हैं। आधू मजदूरों से कारखानों को चलाया जा रहा है। मजदूरों की कमी के कारण रात में कारखाने बंद रहते हैं। गोलवाला ने बताया कि जून महीने के आखिरी सप्ताह में कारीगरों के आने की उम्मीद है।