सूरत। सूरत में बम विस्फोट करने की धमकी देने वाले युवक को उधना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बम विस्फोट करने की धमकी वाले फोन का कारण जानकर पुलिस भी हैरत में है। पुलिस ने अारोपी से पूछताछ की तो पता चला कि पुलिस को परेशान करने के लिए कंट्रोल रूम में फोन करता था। शनिवार को रात 11:55 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर सूरत शहर में 3 जगहों पर बम विस्फोट करने का धमकी मिली थी। फोन आने के बाद शहर पुलिस अलर्ट हो गई थी। पुलिस ने बम विस्फोट करने की धमकी देने वाले युवक को टक्निकल सर्वेलंस की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपी नाम अशोक सिंह बताया जाता है। आरोपी ज्वेलरी की दुकान में नौकरी करता है।
डीसीपी भगीरथ गढवी ने बताया कि आरोपी ने कंट्रोल रूम में फोन करके धमकी दी थी कि 3 स्थानों पर बम रखे गए हैं, सूरत को बचाना है तो बचा लो। फोन शनिवार को रात में आया था। फोन आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी। स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी, पीसीबी भी जांच में जुट गई थी। पुलिस ने सुबह होने से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी का नाम अशोक सिंह अौर वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। आरोपी ने पुलिस को परेशान करने के लिए फर्जी कॉल किया था। आरोपी के और लोग शामिल हैं या नहीं, इसकी जांच हो रही है।
बता दें, इससे पहले अहमदाबाद में कई स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकीभरा ई-मेल आया था। पुलिस की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।