पलामू। झारखंड के पलामू में हुए भयंकर विस्फोट में तीन नाबालिग समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट पलामू में एक स्क्रैप डीलर के यहां होने की जानकारी सामने आई है। यह हादसा लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले होने से लोगों में दहशत है।
पलामू की एसपी रेशमा रामेश ने बताया कि विस्फोट में 3 नाबालिग समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। बम विस्फोट समेत अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर बारीकी से जांच की जा रही है।