नई दिल्ली। तेलंगाना में रैली के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके मीडियो के सवालों का जवाब दिया। अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी- भाजपा जीतेगी तो अमित शाह प्रधानंत्री बनेंगे, का जवाब दिया।
अमित शाह ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडी गठबंधन से कहना चाहता हूं कि मोदीजी 75 साल के हो रहे हैं, तो खुश होने की जरूरत नहीं है। भाजपा के संविधान में यह नहीं लिखा है कि मोदी जी फिर प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। मोदीजी प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल भी पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भविष्य में भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे।
शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मिली है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि उनकी गिरफ्तारी गलत है, पर सुप्रीम कोर्ट ने इसे नहीं माना। उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत मिली है। 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा। अरविंद केजरीवाल अगर इसे क्लीनचिट मानते हैं तो उन्हें कानून की समझ नहीं है।
बता दें, तिहाड़ जेल से छूटने के दूसरे दिन शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके कहा था कि- मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। मोदीजी ने 2014 में नियम बनाया था कि भाजपा में जो 75 साल का होगा वो रिटायर हो जाएगा। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिंन्हा रिटायर हो चुके हैं। मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है?