Tuesday, March 18, 2025
Homeराष्ट्रीयछत्तीसगढ़ में सुरक्षाबालों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, भारी...

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबालों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। घटना में दो जवान भी घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में डीआरजी कोबरा की 210 बटालियन और एसटीएफ के जवानों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
सुरक्षा बलों में जंगल में कई नक्सलियों को घेर रखा है। शुक्रवार को घटनास्थल पर मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार जब्त किए गए। मुख्य कमांडर के छिपे होने की सूचना के बाद जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, जिसमें तीनों जिलों के जवान फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान पर हैं।
जवानों को सूचना मिली थी कि गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया इलाके के जंगल में लिंगा, पापाराव समेत बड़े नेता जंगल में हैं। इसके अलावा नक्सलियों की टीम में डीकेएसजेसी, डीवीसीएम और एसीएम कैडर के वरिष्ठ नक्सली भी शामिल हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद पड़ोसी जिले दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर से एसटीएफ, डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के 1200 जवान संयुक्त अभियान चला रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने नक्सलियों से मुठभेड़ में मिली सफलता पर जवानों और अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों के शव मौके से बरामद कर लिए गए हैं। हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments