अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले अहमदाबाद के कई स्कूलों को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। धमकी भरे ई-मेल में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है। क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम की जांच में पता चला कि ई-मेल में पाकिस्तान का हाथ है। धमकीभरा ई-मेल tauheedl@mail.ru से आया था। पूरे मामले में आईएसआई का हाथ होने का अनुमान है। रूसी सर्वर का उपयोग करके पाकिस्तान से ई-मेल भेजे जाने का अनुमान है। लोकेशन पाकिस्तान के आर्मी का होने का पता चला है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि पाकिस्तानी जासूसी संस्था का इरादा स्कूलों में धमकीभरा ई-मेल भेजकर लोकसभा चुनाव में डर फैलाना था। यह लोकसभा चुनाव में वोटिंग कम कराने की एक साजिश थी। अहमदाबाद के 36 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजने के मामले में पाकिस्तान के फैसलाबाद की सैन्य छावनी का कनेक्शन सामने आया है। काउंटर इंटेलीजेंस ऑफिसर का नाम बदलकर वर्चुअल आईडी से मेल भेजे गए थे। ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति का नाम अहमद जावेद सामने आया है। केंद्रीय एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं।