नई दिल्ली। सैम पित्रोदा के नस्लीय बयान के बाद एक और दिग्गज नेता ने पाकिस्तान की पैरवी करके कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है। ये नेता कोई और नहीं बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर हैं। जिनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मणिशंकर अय्यर कर रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए। वह एक संप्रभु देश है, उसके पास परमाणु बम है। मणिशंकर अय्यर पहले भी पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार दिखा चुके हैं। अय्यर ने अपने एक बयान में कहा था कि वे पाकिस्तान से उतना ही प्यार करते हैं, जितना हिन्दुस्तान से करते हैं।
मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान को लेकर सियासत शुरू हो गई है। भाजपा ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोले रहे हैं। कांग्रेस को द्विपक्षीय नीति छोड़ देनी चाहिए।
उधर, कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर के बयान को उनकी निजी राय बताते हुए इससे पल्ला झाड़ लिया है।