भरूच। झगडिया से भारतीय सेना की जासूसी करने वाले प्राइवेट कंपनी के जनरल मैनेजर को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। वह सेना की गुप्त जानकारियां पाकिस्तान पहुंचा रहा था। बिहार का मूल निवासी प्रवीण कुमार मिश्रा झगड़िया की एक प्राइवेट कंपनी में जनरल मैनेजर की नौकरी करता था।
अहमदाबाद सीआईडी क्राइम के एडीजीपी राजकुमार पांडियन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित प्रवीण कुमार मिश्रा भरूच जिले के झगड़िया में एक केमिकल कंपनी में काम करता था। वह एरोनॉटिकल इंजीनियर है। आरोपी पढ़ाई पूरी करने के बाद हैदराबाद में डीआरडीओ को मैटेरियल सप्लाई करने वाली कंपनी में काम करता था। आरोपी प्रवीण मिश्रा सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की जासूसी संस्था आईएसआई के हैंडलर सोनल गर्ग के संपर्क में आया। हैंडलर ने प्रवीण मिश्रा को हनीट्रेप में फंसाया था। हैंडलर उससे जानकारी मंगवाता और जासूसी करवाता था। प्रवीण मिश्रा ने अलग-अलग भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी जुटाकर हैंडलर को दी थी। इसके साथ ही ब्रह्मोस मिसाइल की जानकारी भी दी थी।
अंकलेश्वर की एक कंपनी भी डीआरडीओ को मैटेरियल की सप्लाई करती है। प्रवीण कुमार ने उसकी जानकारी भी आईएसआई हैंडलर को दी थी। एमआई उधमपुर यूनिट से इनपुट मिलने के बाद अहमदाबाद सीआईडी क्राइम ने ऑपरेशन शुरू किया। जांच के दौरान भारत के खिलाफ साजिश के तहत सेना के रिटायर्ड और कार्यरत कर्मचारियों, डीआरडीओ, एचएएल और भारत की मिसाइल सिस्टम निर्माण, उसके पार्ट्स के रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़े कर्मचारियों के फेसबुक, वाॅट्सएप, वाइस कॉल के जरिए जानकारी जुटाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पाकिस्तान इंजेलिजेंस एजेंसी के ऑपरेटिव के संपर्क में रहने वाले प्रवीण कुमार पुत्र धरमनाथ मिश्रा को देश की सुरक्षा से जुड़ी अति संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
हनीट्रेप का शिकार झगड़िया की प्राइवेट कंपनी का जनरल मैनेजर पाकिस्तानी जासूस निकला, गिरफ्तार
RELATED ARTICLES