Tuesday, March 18, 2025
Homeप्रादेशिकदिल्ली के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, दो डॉक्टरों...

दिल्ली के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, दो डॉक्टरों समेत 9 गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मरीजों से रिश्वत लेने के मामले में दो डॉक्टरों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। अस्पताल के भ्रष्ट डॉक्टर और बिचौलिए जल्द इलाज और बेहतर सुविधाएं देने के नाम पर मरीजों से पैसे वसूल रहे थे।
दिल्ली के सबसे बड़े राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भ्रष्टाचार कई तरीके से हो रहा था। इसमें रिश्वत लेकर मरीजों को भर्ती करना और फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी भी करना शामिल था। सीबीआई को सूचना मिली कि अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. पर्वत गौड़ा और एक अन्य डॉक्टर अजय राज खुलेआम रिश्वत मांग रहे हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि ये सभी रिश्वतखोर अस्पताल में आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के माध्यम से मरीजों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पैसे वसूल रहे थे। सीबीआई ने कार्डियोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. पर्वत गौड़ा और उसी विभाग के एक अन्य डॉ. अजय राज को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अस्पताल के वरिष्ठ तकनीकी प्रभारी रजनीश कुमार, क्लर्क भुवाल जयसवाल और संजय कुमार, नर्स शालू शर्मा, नरेश नागपाल, भरतसिंह दलाल, अबरार अहमद, अधिकारी गुलाटी, मोनिका सिन्हा और अन्य आरोपियों पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। सीबीआई के मुताबिक क्लर्क भुवाल जायसवाल डॉक्टरों के अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम पर भी रिश्वत लेता था। अस्पताल में मनचाहे दिन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट पाने के लिए भुवाल को रुपए देने होते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments